रांची: झारखंड स्टेट के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के सर्जरी विभाग के एक डॉक्टर पर दो-दो युवतियों ने शादी का झांसा देकर सालों यौन शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया है।
आरोप लगाने वाली एक युवती रिश्ते में डॉक्टर की साली है, जिसके साथ डॉक्टर पिछले 10 सालों से यौन शोषण कर रहा था। वहीं, दूसरी युवती नर्स है।
उसका पिछले पांच सालों से यौन शोषण कर रहा था। नर्स दुर्गापुर के एक अस्पताल में कार्यरत है।
हद तो तब हो गई जब डॉक्टर इन दोनों युवतियों को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण तो करता रहा, लेकिन शादी तीसरी युवती से कर ली। दोनों युवतियों के बयान पर बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं, आरोपी डॉ कुश कुमार का मोबाइल स्वीच ऑफ आ रहा है।
मोबाइल चैट से हुआ खुलासा
इधर, डाॅक्टर के शादी कर लेने से बेखबर दोनों युवतियां लगातार उसके संपर्क में बनी रहीं।
एक दिन एक युवती ने डॉक्टर के मोबाइल पर किसी अन्य युवती का चैट पढ़ लिया। इसके बाद युवती ने उससे संपर्क किया तो उसके होश उड़ गए।
दूसरी युवती ने बताया कि डाॅक्टर से उसका अफेयर है और वो जल्द ही उससे शादी करने वाली है।
इसके बाद दोनों युवतियों ने मिलकर खोजबीन की तो पूरा मामले सामने आ गया।
पीएमसीएच में नर्सिंग कर रही थी युवती
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार डाॅ कुश धनबाद के पीएमसीएच से एमबीबीएस कर रहा था, जबकि युवती वहीं से नर्सिंग कर रही थी।
इसी दौरान दोनों का परिचय हुआ। इसके बाद डॉक्टर लगातार युवती से मिलता-जुलता रहा।
नजदीकियां बढ़ी तो डॉक्टर ने युवती पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने लगा। इसके बाद लगातार दोनों के बीच शारीरिक संबंध बनते रहे।
बोकारो की युवती को भी शादी का दिया था झांसा
दूसरी ओर बोकारो वाली युवती से भी डॉक्टर का मेलजोल होता रहा। वह उसे भी शादी का भरोसा देकर यौन शोषण करता रहा।
पीड़िता ने जब डॉक्टर से शादी करने की बात कही तो डॉक्टर दोनों लड़कियों को धमकी देता था और जिंदगी खराब करने देने की बात कहता था।
बरियातू थाना में दोनों लड़कियों ने लिखित शिकायत कर डॉक्टर पर कार्रवाई करने की मांग की है।