दुमका: पांच लाख फिरौती के लिए दो व्यक्ति अपहरण करने वाले दो अपहरणकर्ताओं को शिकारीपाड़ा पुलिस गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है।
अपराधियों की गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के राजबांध गांव से पुलिस फिरौती की रकम लेने पहुंचे ग्रामीणों के मदद से करने में सफल रही।
इसकी जानकारी प्रेसवार्ता में एसपी अम्बर लकड़ा ने दी। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी थाना क्षेत्र के कोल्हाबादार अफजल अंसारी और मिस्टर अंसारी दोनों सगे भाई हैं।
तीसरा गिरफ्तार अपराधी रानेश्वर थाना क्षेत्र के मोहुलबना गांव निवासी मोहम्मद अली है।
एसपी ने बताया कि दो अगस्त को पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला निवासी जिसका शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में पत्थर खादान है।
अपहृत व्यक्ति संदीप माहरा और हरिनाथ मिर्धा है। मामले में आठ अगस्त को पुलिस अपहृत व्यक्ति को थाना क्षेत्र के राजबान्ध से ग्रामीणों की मदद से बरामद किया गया।
बरामदगी फिरौती के रकम वसूली करने पहंचे अपराधी को पुलिस ने दबोच लिया।
उन्होंने कहा कि दोनों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये लोग फिरौती की रकम को लेने राजबांध आए थे।
अपह्रत संदीप माहरा और हरिनाथ मिर्धा के साथ दो मोबाइल भी बरामद किया।
तीसरा अपहरण कांड का मुख्य सरगना पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिला के मोहम्मद बाजार थाना क्षेत्र पोलन गांव निवासी मिलन मिर्धा अब भी पुलिस की पकड़ से दूर है।