रांची: अगन आपने भी बिजली का बिल बकाया रखा है तो तुरंत जाकर जमा कर दें। वरना कभी भी आपके घर की बत्ती गुल हो सकती है।
जी हां, जिसका भी बकाया 10 हजार से ज्यादा है उसका बिजली करनेक्शन कटना तय है। इसके लिए जल्द ही राजस्व वसूली गैंग बकायेदारों के घर पहुंचने वाली है।
जुलाई से ज्यादा अगस्त में वसूली का टारगेट
दरअसल, बिजली वितरण निगम ने अब सख्ती से बिल वसूली का निर्णय ले लिया है।
सभी कार्यपालक अभियंताअाें काे कहा गया है कि जुलाई की तुलना में अगस्त में अधिक बकाये की वसूली करनी है।
जिन पर दस हजार से अधिक का बकाया है अाैर उपभाेक्ता ने पिछले तीन माह की अवधि में बिजली बिल जमा नहीं किया है ताे राजस्व वसूली गैंग के माध्यम से उससे वसूली की जाए।
जरूरत पड़ने पर भुगतान किस्ताें में ली जाए। इसके लिए भी वह राजी नहीं हाे ताे उसकी बिजली काट दी जाए।
हर इलाके का टारगेट तय
इसके तहत पूरी रांची में 89 कराेड़ वसूली का लक्ष्य रखा गया है। काेकर से 21 कराेड़, न्यू कैपिटल से 11 कराेड़, रांची सेंट्रल से 13 कराेड़, रांची पूर्वी से 13 कराेड़, रांची पश्चिमी से 15 कराेड़ वसूली का लक्ष्य रखा गया है।