गुमला: जिले के घाघरा प्रखंड मुख्यालय में संचालित सॉलिटेयर एकेडमी स्कूल प्रबंधन पर भेदभावपूर्ण व्यवहार करते हुए एक दिव्यांग छात्र को स्कूल से निकालने का मामला प्रकाश में आया है।
मंगलवार को पीड़ित छात्र ज्ञानेंद्र गौरव झा को लेकर उनके पिता हेमंत कुमार झा गुमला पहुंचे और जिला समाज कल्याण अधिकारी से मुलाकात की।
पूर्व में दिए गए शिकायत के आधार पर उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा के निर्देश पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने सॉलिटेयर स्कूल के प्राचार्य को तलब किया है।
साथ ही उन्हें आज उपायुक्त कार्यालय में पहुंचकर अपना जवाब देने का निर्देश दिया गया है।
पूरे मामले के संदर्भ में पीड़ित बच्चे के पिता हेमंत झा ने बताया कि उसके बच्चे का नामांकन वर्ष 2012 में सॉलिटेयर स्कूल में हुआ था।
बेटा ठीक से सुन और बोल नहीं सकता है। इसके बावजूद वह नियमित रूप से क्लास कर उत्तीर्ण होते हुए नौवीं कक्षा तक पहुंचा।
पिछले वर्ष विद्यालय प्रबंधन द्वारा यह कहकर मेरे बच्चे को निकाल दिया गया कि आपका बेटा पढ़ने में कमजोर है और दसवीं बोर्ड की परीक्षा में फेल हो जाएगा।
उसके फेल होने से विद्यालय की छवि खराब होगी।