लोहरदगा: नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा आज बुधवार को जिले में बनाये गये कुल 15 परीक्षा केंद्रों पर कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।
परीक्षा में कुल 1551परीक्षार्थी उपस्थित और 495 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड गाईडलाइंस का पालन किया गया।
परीक्षा में बैठने से पूर्व परीक्षा केंद्रों को सैनिटाइज कराया गया और परीक्षार्थियों के हाथ भी धुलवाये गये।
परीक्षार्थियों के बीच आवश्यक दूरी का पालन व मास्क की अनिवार्यता सुनिश्चित कराते हुए परीक्षा संपन्न करायी गई।
उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने आज नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के दौरान कुडू प्रखण्ड में चार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
उपायुक्त द्वारा निरीक्षण किये गये विद्यालयों में राजकीयकृत बालिका मध्य विद्यालय टाकु, प्लस टू प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय कुडू, राजकीय बुनियादी विद्यालय कुडू और राजकीयकृत गांधी मेमोरियल प्लस टू उच्च विद्यालय माराडीह शामिल हैं।
उपायुक्त द्वारा परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए पर्यवेक्षकों को परीक्षा कदाचारमुक्त संपन्न कराने का निर्देश दिया गया।
उप विकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा ने सदर प्रखंड में गवर्नमेंट चुन्नीलाल हाई स्कूल, गवर्नमेंट नदिया हिन्दू हाई स्कूल, गवर्नमेंट कस्तूरबा गर्ल्स हाइ स्कूल और उर्सुलाइन कॉन्वेंट गर्ल्स हाई स्कूल, लोहरदगा का निरीक्षण किया.