औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले के पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने नबीनगर थाना में पदस्थापित दारोगा अशरफी दूबे को निलंबित कर दिया है।
रिश्वत लेते हुए विडियो वायरल होने पर उक्त ए एस आई के विरुद्ध नबीनगर थाना में कांड संख्या 185/21 दर्ज कर उन्हें निलंबित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक श्री मिश्रा ने गुरूवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि बुधवार की शाम बालू लदे ट्रैक्टर एवं चालक को छोड़े जाने के लिए 5 हजार रुपए रिश्वत लेते विडियो वायरल हुआ था।
जिसपर गंभीरता दिखाते हुए पुलिस अधीक्षक ने यह कार्रवाई की है।
बता एवं दें कि अवैध बालू खनन में लगे धंधेबाजों को सहयोग करने के आरोप में औरंगाबाद के पूर्व पुलिस अधीक्षक सहित कई पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों पर हाल ही में कार्रवाई की गाज गिरी है।
फिर भी जिले में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी ऐसे दुस्साहस से बाज नहीं आ रहे हैं।