रांची: झारखंड में कोरोना एक बार फिर सिर उठाने लगा है। अकले रांची में बीते दो दिनों में कोरोना के 21 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं 38 दिन बाद रांची में एक कोरोना संक्रमित की मौत भी हो गई।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को रांची में 17 नए संक्रमित मिले जबकि बुधवार को यह संख्या 4 रही।
वहीं रिम्स में बुधवार को 42 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति ने दम तोड़ा। इस मौत के साथ राज्य में मौत का आंकड़ा 5131 हो गया है।
इससे पहले चार जुलाई को कोरोना से किसी संक्रमित की मौत हुई थी। मरीज का इलाज करने वाले डॉक्टर ने बताया कि मरीज अत्यंत ही गंभीर अवस्था में लाया गया था।
लंग्स में संक्रमण 90 फीसदी से अधिक हो गया था। बहुत कोशिश करने के बाद भी मरीज को बचाया नहीं जा सका।
करीब एक माह बाद मंगलवार को रांची मों कोरोना के 17 नए मरीज मिले थे। इनमें से चार मरीज दूसरे जिला के हैं।
वहीं 9 का फोन नॉट रिचेबल बता रहा है। इसके अलावा एक मरीज ने अपना नंबर ही गलत दिया है।
बता दें कि रांची में मिले नए संक्रमितों में हटिया, डोरंडा, हिंदपीढ़ी, बीआईटी, मांडर, सुखदेवनगर, एयरपोर्ट, जगरनाथपुर, पंडरा इलाके के हैं।