जामताड़ा: प्रशिक्षित पारा शिक्षक संघ जामताड़ा जिला इकाई की गुरुवार को बैठक हुई।
गांधी मैदान में जिला अध्यक्ष शब्बीर अंसारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कमिटी के प्रधान सचिव सुमन कुमार उपस्थित रहे।
बैठक में सात अगस्त को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो सहित उच्चस्तरीय समिति के साथ प्रशिक्षित पारा शिक्षक संघ की राज्य कमिटी के सदस्यों की लगातार पांच घंटे हुई वार्ता में बिहार की तर्ज पर सभी 65 हजार पारा शिक्षकों के स्थायीकरण और वेतनमान पर बनी सहमति पर चर्चा हुई।
बैठक में कहा गया कि कुछ-कुछ मुद्दों पर पूर्ण रूप से सहमति नहीं बन पायी है।
पुनः शिक्षा मंत्री द्वारा 18 अगस्त को उच्चस्तरीय समिति के साथ-साथ पारा शिक्षक संगठनों के साथ वार्ता होनी है।
कुछ समीक्षा सुझाव जो जिलावार बैठक में लिया जा रहा है, उसको राज्य समिति को दिया जाना है।
बैठक में जिला कमिटी का विस्तार किया गया, जिसमें जिला अध्यक्ष शब्बीर अंसारी, जिला महासचिव तापस राय, जिला उपाध्यक्ष इफ्तेखार अंसारी, छोटेलाल मंडल, सोयंद मरांडी, जिला संगठन मंत्री इरफान अंसारी, जिला कोषाध्यक्ष अजीत सिंह, संयुक्त सचिव प्रदीप वर्मा, मुख्तार अंसारी, टीकराम विष्णु टुडू, कार्यकारिणी सदस्य अनिल मरांडी, रंजीत महतो, सुबोध मोदी बनाये गये।
बैठक में मुख्य रूप से अजीत कुमार सिंह, तापस राय (जिला महासचिव), इफ्तेखार आलम, मोहम्मद शमीम (प्रखंड अध्यक्ष जामताड़ा), इरफान अंसारी, भरत स्वर्णकार (प्रखंड सचिव, नारायनपुर), रामदेव मंडल, सच्चिदानंद राय, रमेश मरांडी, सुब्रतो चौधरी, सदानंद, रंजीत महतो, मंडल नरेश चंद्र मंडल, मुख्तार अंसारी, हीरालाल रवानी, अनिल मरांडी, पूरन मंडल, संजय सोरेन, रूमा दास सहित कई पारा शिक्षक उपस्थित थे।