हजारीबाग: प्रखंड के गांव की एक नाबालिग ने गांव के युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।
नाबालिग की शिकायत पर थाने में मामला दर्ज किया गया। आरोपी फरार बताया जा रहा है। बताया गया कि आरोपी दो बच्चे का पिता है।
इस बाबत बताया जाता है कि आरोपी युवक भाड़े पर ट्रैक्टर चलाने का काम करता है। वह कभी खेत की जुताई करने पीड़िता के खेत गया था।
इसी दौरान घर के मोबाइल नंबर लेकर युवक उसे बात करने लगा। वह किशोरी पर मनगंढत आरोप लगाकर बदनाम करने का धमकी देता था।
घटना के दिन युवक ने मोबाइल पर फोन कर पीड़िता को सुनसान जगह पर बुलाकर जबरदस्ती की और भाग निकला।
बाद में घटना की जानकारी युवती ने परिजनों को दी। इसके बाद थाने आकर पुलिस को जानकारी दी।
थाना प्रभारी जगलाल मुंडा से पुछने पर बताया कि इस संबंध में थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।