नई दिल्ली: कोरोना से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में महिलाओं की संख्या बेहद कम है।
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने मीडिया की खबरों का संज्ञान लेते हुए सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को चिट्ठी लिखी है।
रेखा शर्मा ने इस पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि टीके लगवाने में महिलाएं काफी पीछे हैं खासकर बुजु्र्ग और घर पर रहने वाली महिलाओं की संख्या तो बेहद कम है। कामकाजी महिलाएं तो फिर भी आगे आकर टीके लगवा रही हैं।
रेखा शर्मा ने सचिवों को दिए गए निर्देश में कहा है कि टीकाकरण करवाने में पुरुष और महिलाओं की संख्या में गहराते अंतर को कम करने की दिशा में कदम उठाए जायें। टीकाकरण के लिए महिलाओं को जागरूक करने के निर्देश भी दिए हैं।
रेखा शर्मा ने कहा कि केन्द्र सरकार ने सभी लोगों के लिए निशुल्क टीके की व्यवस्था की है।
देशव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम में महिलाओं की संख्या दर्शाती है कि उनके स्वास्थ्य को लेकर सभी स्तर पर ढिलाई बरती जा रही है।
इसलिए राज्य व केन्द्र शासित प्रदेशों को कारगर कदम उठाने की आवश्यकता है।