जमशेदपुर: शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के आरोपी सब इंस्पेक्टर रवि रंजन कुमार को गिरफ्तार करने के लिए डीएसपी सीसीआर अनिमेष गुप्ता के नेतृत्व में पांच सदस्यों की टीम का गठन किया गया है।
यह टीम दूसरे राज्यों में तलाशी के लिए रवाना हो गई है। इस टीम में जांच अधिकारी अनिता सोरेन सहित अन्य अधिकारियों को शामिल किया गया है। यह टीम बिहार सहित अन्य शहरों में आरोपी रवि रंजन की तलाशी में दबिश देगी।
इस घटना का खुलासा पिछले महीने तब हुआ था, जब बिरसानगर थाने में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर रवि रंजन कुमार छुट्टी लेकर शादी करने अपने गांव समस्तीपुर गए।
उस दौरान बहरागोड़ा की एक महिला ने रवि रंजन कुमार पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया था।
इतना ही नहीं, उसपर महिला के गर्भवती होने पर जबरन गर्भपात कराने के साथ महिला ने अपने पति से तलाक लेने के लिए भड़काने का भी आरोप लगाया था।
महिला थाना में मामला दर्ज करने के बाद पुलिस की टीम ने बहरागोड़ा जाकर मामले की जांच की। जांच में रवि रंजन पर लगे आरोप सही पाए गए।
इसके बाद पुलिस विभाग के वरीय अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया और रवि रंजन की गिरफ्तारी के आदेश दिए गए।
उसके बाद पुलिस जांच में आरोपी का मोबाइल स्विच ऑफ मिला। पुलिस मान रही थी कि मोबाइल से लोकेशन मिलने की आशंका को लेकर उसने मोबाइल बंद कर लिया है।