पटना: बिहार के वैशाली जिले के गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के पाया नंबर एक के तेरसिया गांव में शनिवार को एक नाव गंगा नदी में डूब गई।
घटना में तीन लोग लापता है। जबकि दो लोगों की मौत की सूचना है।
पुलिस की सूचना के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है और शव की खोज जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नाव में एक दर्जन लोग मौजूद थे।
बता दें कि इन दिनों गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से उपर है और इसके आसपास बसे इलाके में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है।
ऐसे में आवागमन के लिए यहां के लोग नाव का इस्तेमाल कर रहे है।