पटना: भारत सरकार की ओर से बहादुरी के लिए दिये जाने वाले पदक में इस बार बिहार में 23 पुलिस अधिकारी शामिल है। जिन्हें आजादी के 75वें वर्षगांठ पर सम्मानित किया जायेगा।
भारत सरकार की ओर से 23 में से दो अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक और 21 अधिकारियों को पुलिस वीरता पदक देने की घोषणा की गई है।
राष्ट्रपति पुलिस पदक से आर्थिक अपराध इकाई में तैनात इंस्पेक्टर बिपिन कुमार सिंह और पटना एसएसपी ऑफिस में पदस्थापित दारोगा राम कुमार सिंह को सम्मानित किया जाएगा।
पुलिस पदक से सम्मानित किये जाने वालों में सीआईडी के डीएसपी सुबोध कुमार, सीआईडी के एएसआई कुमार अजित सिंह, सहरसा एसपी ऑफिस में तैनात दारोगा आनंद कुमार सिंह, मिथिला रेंज के आईजी ऑफिस में पोस्टेड दारोगा अरुण कुमार झा, गोपनीय सेल के दारोगा राज नारायण यादव, पूर्णिया के दारोगा सुधाकर सिंह, कटिहार रेल में तैनात दारोगा अर्जुन बेसरा, कैमूर के दारोगा शत्रुघ्न पटेल, सीआईडी के एसएसआई संजय कुमार यादव, एडीजी अभियान दफ्तर में तैनात उमेश पासवान, पुलिस हेडक्वार्टर में तैनात जमादार अजय कुमार दिवेदी, मधनिषेध में पोस्टेड जमादार अमरेंद्र कुमार गुप्ता शामिल है।
इसके साथ ही एटीएस के हवलदार अनिल कुमार सिंह, एटीएस के हवलदार (ड्राइवर) अरुण कुमार सिंह, बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस-10 (पहले बीएमपी) के हवलदार मोहम्मद रिज़वान अहमद, सीवान के सीनियर कांस्टेबल विजय कुमार सिंह, बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस-14 (पहले बीएमपी) के हवलदार लाल बाबू सिंह, बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस-14 (पहले बीएमपी) के ड्राइवर बलराम सिंह, नालंदा पुलिस लाइन में तैनात सिपाही हरिंदर कुमार चौधरी, सीआईडी के कांस्टेबल राम कुमार शर्मा और गोपालगंज रिज़र्व ऑफिस में कार्यरत सिपाही संजय कुमार को पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा।
एसएसबी पूर्णिया सेक्टर हेडक्वार्टर में तैनात महिला कमांडेंट डॉ के विनोद कुमारी देवी और 29 बटालियन गया में पोस्टेड कमांडेंट परमजीत सिंह सलारिया को भी सम्मानित किया जायेगा।
गृह मंत्रालय में कार्यरत डिप्टी सेंट्रल इंटेलिजेंस अफसर योगेंद्र कुमार को भी अलंकृत किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि पूरे देश में विशिष्ट सेवा के लिए 88 कर्मियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा, जबकि 662 पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक दिया जाएगा।