नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी)के 16 अधिकारियो व कर्मियों को पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री, राष्ट्रपति पुलिस पदक और पुलिस पदक के लिये चुना गया है।
राष्ट्रपति द्वारा चार बलकर्मियों को पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री, विशिष्ट सेवा के लिए दो अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक और 10 अधिकारी/कर्मियों को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया जायेगा।
स्वतंत्रता दिवस 2021 के अवसर पर एसएसबी के पदक विजेता
वीरता के लिए पुलिस पदक (पीएमजी)
अजय कुमार, कमांडेंट, – प्रथम बी ए आर, जगदीश राम सहायक कमांडेंट,गोविंद राम हेड कांस्टेबल,संजीव कुमार सहायक कमांडेंट।
विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक (पीपीएम)
डॉ अखिल चंद्र कर्माकर, डीआईजी (मेडिकल), नंद किशोर टम्टा, कमांडेंट (जीडी), सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक (पीएम), डॉ. के बिनोद कुमारी देवी, कमांडेंट, डॉ. बृजेश कुमार, कमांडेंट, परमजीत सिंह सलारिया, कमांडेंट ,अनिल कुमार पठानिया, सेकेंड इन कमांड, पूरन सिंह नेगी, कार्यपालक अभियंता, भगीरथ लवा, रमेश प्रसाद ढौंडियाल, निरीक्षक,करम चंद, निरीक्षक (संचार), धरम सिंह, एसआई और राजेन्द्र सिंह, सिपाही (अर्दली)।
इन सभी जवानों को एसएसबी के डीजी कुमार राजेश चंद्रा ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।