लोहरदगा: लोहरदगा शहरी क्षेत्र में एक स्कूल के कुएं से नौवीं कक्षा की छात्रा का शनिवार सुबह शव बरामद किया गया।
पुलिस ने छात्रा के शव को कुएं से निकालते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
मृतक छात्रा की पहचान न्यू रोड निवासी इम्तियाज खान की 14 वर्षीय पुत्री सुरैया परवीन के रूप में हुई है।
मृतिका के पिता इम्तियाज खान ने बताया कि उनकी बेटी सुरैया परवीन राजकीय बालिका मध्य विद्यालय में कक्षा 9वीं की छात्रा थी।
वह 12 अगस्त को घर से स्कूल के लिए निकली थी, लेकिन स्कूल की छुट्टी होने के बाद वह वापस घर नहीं लौटी।
बेटी के घर नहीं लौटने पर सभी परेशान हो गए। सभी ने काफी खोजबीन भी की, लेकिन कुछ पता नहीं चला।
इसके बाद उसी दिन 12 अगस्त की शाम सुरैया की गुमशुदगी की रिपोर्ट सदर थाना में दर्ज करायी।
उन्होंने बताया कि आस-पड़ोस तथा अपने सभी परिजनों को फोन कर बेटी के होने की जानकारी लेते रहे, लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चल सका।
इस बीच शनिवार की सुबह सुरैया का शव मिडिल स्कूल के कुएं बरामद किया गया।
उन्होंने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि मेरे बेटी के साथ कुछ गलत कर उसकी हत्या कर दी गई है।
मामले में एसपी प्रियंका मीना ने कहा कि अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम के बाद ही मामला स्पष्ट हो सकेगा।
पोस्टमार्टम के लिए महिला डॉक्टर तथा डॉक्टरों की टीम बनाई गई है। युवती का पोस्टमार्टम वीडियो ग्राफी में होगा, ताकि किसी प्रकार का कोई संदेह ना रहे।
उधर, देर शाम इस घटना से आक्रोशित लोगों ने न्यू रोड जाम कर दिया। पुलिस के समझाने के एक घंटा बाद सड़क को खोला गया।