पटना: बिहार विधान परिषद के सदस्य एवं जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेता गुलाम रसूल बलियावी को कुख्यात डॉन छोटा शकील के भाई ने पाकिस्तान से फोन पर धमकी दी है।
उसने कहा, संघ के लोगों के साथ खूब उठ-बैठ रहे हो। संभल जाओ। इस मामले में जदयू नेता ने रविवार को पटना के कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने जिस नंबर से फोन आया था, उसे भी अंकित किया है। कोतवाली थाना प्रभारी अभय सिंह ने इसकी पुष्टि की।
थाना प्रभारी सिंह ने बताया कि जदयू विधान पार्षद ने धमकी मिलने संबंधी आवेदन दिया है। मामले की जांच की जा रही है। किस नंबर से फोन आया उसे अभी नहीं बताया जा सकता।
इससे जांच प्रभावित हो सकती है। विधान पार्षद बलियावी ने भी पूछने पर फोन पर धमकी देने की घटना को स्वीकारा। उन्होंने कहा, मैंने थाने में इसकी शिकायत दर्ज करा दी है। हालांकि, उन्होंने कुछ भी विस्तृत बताने से इनकार कर दिया।
बताया जा रहा है कि रविवार दोपहर करीब एक बजे विधान पार्षद बलियावी के पास एक फोन आया। उनके रिसीव करते ही दूसरी तरफ से पूछा गया कि तुम बलियावी बोल रहे हो। इस पर उन्होंने कहा- हां।
दूसरी तरफ से पूछा गया कि छोटा शकील को जानते हो, मैं उनका भाई पाकिस्तान से बोल रहा हूं, तो बलियावी ने कहा कि कौन छोटा शकील-मोटा शकील है, मैं नहीं जानता।
इस पर दूसरी तरफ से फोन करने वाले ने धमकाते हुए कहा कि अच्छा, बहुत जल्द जान जाओगे कि कौन है छोटा शकील। इसके बाद तथाकथित छोटा शकील के भाई ने उन्हें धमकी देते हुए कहा कि तुम संघ (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) के लोगों के साथ बहुत उठ-बैठ रहे हो। संभल जाओ…। इसके बाद जदयू नेता बलियावी ने फोन काट दिया।