खूंटी: तोरपा के विधायक कोचे मुंडा ने सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के कोनसोदे स्थित प्रस्तावित उच्च विद्यालय का औचक निरीक्षण किया और छात्र छात्राओं और विद्यालय के शिक्षकों से बातचीत की।
विद्यार्थियों ने विधायक से स्कूल के जर्जर भवन की मरम्मत कराने का आग्रह किया।
विधायक ने कहा स्कूल की स्थिति में सुधार के लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे।
बाद में विधायक ने विधायक मुंडा ने बानो प्रखण्ड के कोनसोदे मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।
उन्होंने कहा कि खिलाड़ी मैत्रीभाव से खेलें और खेल के क्षेत्र में नाम रोशन करें। मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों के बीच फुटबॉल और जर्सी का वितरण किया।
मौके पर नरेन्द्र, शंकर सिंह, ललित, कपिल सहित काफी आदि मौजूद थे।
कुतुंगाधाम में की पूजा अर्चना
विधायक कोचे मुंडा ने प्रसिद्ध धार्मिक स्थल केतुंगा धाम जाकर पूजा अर्चना की और राज्य के लोगों की सुख समृद्धि की कामना की।
उन्होंने कहा कि अति प्राचीन और स्वयंभू शिवलिंग के कारण केतुंगा धाम की ख्याति दूर दूर तक है, पर इसका अब अपेक्षित विकास नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि केतुंगाधा को विकसित करने को लेकर वे सरकार से बातचीत करेंगे।