पाकुड़: महेशपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित डाकबंगला परिसर में सोमवार को झारखंड प्रदेश ग्राम जलसहिया संगठन की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मीना देवी ने की।
मौके पर बतौर मुख्य अतिथि संगठन के प्रदेश संरक्षक हेमंत स्वर्णकार ने संगठन की पांच सूत्री मांगों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
साथ ही आगामी 24 अगस्त को जिला में होने वाले एक दिवसीय धरना प्रर्दशन कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया।
मौके पर निर्णय लिया गया कि आगामी 24 अगस्त को पांच सूत्री मांग को लेकर डीसी के माध्यम से राज्यपाल, मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष तथा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा।