मुंबई: अभिनेत्री तापसी पन्नू इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ की शूटिंग में व्यस्त है। फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ में तापसी पन्नू गुजराती एथलीट की भूमिका में नजर आएंगी।
स्पोर्ट्स पर आधारित इस फिल्म की शूटिंग हाल ही में शुरू हुई है और तापसी इसके लिए जमकर पसीना बहा रही हैं। तापसी ने फिल्म के सेट से अपनी एक तस्वीर फैंस के साथ साझा की है।
इस तस्वीर में तापसी एथलीट की ड्रेस में नजर आ रही है और वह रनिंग फिल्ड में गेट सेट गो के पोजीशन में नजर आ रही हैं। फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ की कहानी एक गुजराती लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है।
फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ आकाश खुराना द्वारा निर्देशित और रॉनी स्क्रूवाला, नेहा आनंद और प्रांजल खंडाडिया द्वारा निर्मित है।
फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला की आरएसवीपी मूवीज प्रस्तुत करेगी। इस फिल्म की पटकथा अनिरुद्ध गुहा ने लिखी है। ‘रश्मि रॉकेट’ गुजरात के कच्छ की तेज धावक रश्मि पर आधारित फिल्म है।