बोकारो: सेक्टर-3सी के झोपड़ी में रहने वाले चंद्रशेखर उर्फ जैकी बांसफोड़ की हत्या उसके पड़ोस में रहने वाले तीन युवकों ने रविवार रात चाकू से गोदकर कर दी।
पुलिस ने हत्या में शामिल तीनों आरोपियों- अमर कुमार राम, अजय उर्फ सदा और मनोज उर्फ छाेटू को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है।
मृतक के भाई आकाश बांसफोड़ ने बीएस सिटी पुलिस को बताया कि 15 अगस्त की शाम करीब 7:30 बजे वह अपने भाई चंद्रशेखर के साथ जा रहा था। उसी बीच रास्ते में जानलेवा हुआ।