रांची: दक्षिणी छोटानागपुर के आयुक्त डॉ नितिन मदन कुलकर्णी को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है।
राज्यपाल सह कुलाधिपति रमेश बैस ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम पर मुहर लगाई है।
डॉ नितिन मदन कुलकर्णी विश्वविद्यालय में नियमित कुलपति की नियुक्ति होने तक कुलपति के दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
उल्लेखनीय है कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एसएन मुंडा का कार्यकाल 18 अगस्त को समाप्त हो रहा है और नियमित कुलपति की नियुक्ति प्रक्रियाधीन है।