मेदिनीनगर: उपायुक्त शशि रंजन एवं उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज ने मंगलवार को जेएसएलपीएस की सखी मंडल की दीदियों के बनाए पलाश रक्षाबंधन किट को लांच किया।
इसमें 251 रुपये एवं 301 रुपये वाले किट शामिल थे। इसके साथ यह प्रोडक्ट जिले में आम लोगों के लिए उपलब्ध हो गया।
मौके पर जेएसएलपीएस के डीपीएम बिमलेश शुक्ल व जेएसएलपीएस के अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।
जेएसएलपीएस की महिलाओं द्वारा निर्मित रक्षाबंधन किट लोगों के लिए पलाश मार्ट के एप पर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा।
इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए पलामू जिले की सखी मंडल की स्थानीय महिलाओं द्वारा इस किट का निर्माण किया गया है।
इसमें राखी, अछत, चंदन, माचिस, काजू और किशमिश समेत अन्य सामग्रियों की एक टोकरी में व्यवस्थित कर पैकेजिंग की गयी है, जो देखने में बेहद खूबसूरत है।
उन्होंने कहा कि भविष्य में इस किट को सामान्य मार्केट व अन्य ऑनलाइन कॉमर्शियल प्लेटफार्म पर कैसे लाया जाये, इस ओर प्रयास जारी है।