पाकुड़: राजमहल सांसद विजय हांसदा ने शहरग्राम चौक के निकट सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त बेसुध पड़े एक व्यक्ति को ऑटो रिक्शा से सदर अस्पताल भिजवाया।
साथ ही सिविल सर्जन को फोन कर घायल के समुचित इलाज के लिए कहा।
घायल के पहुँचते ही अस्पताल उपाधीक्षक डाॅक्टर एहतेशामउद्दीन ने इलाज शुुरू किया।
जब तक घायल के परिजन अस्पताल नहीं पहुंचे सांसद प्रतिनिधि प्रकाश सिंह व उमर फारूक अस्पताल में ही डटे रहे।
मिली जानकारी के मुताबिक अमड़ापाड़ा प्रखंड के जामुगढ़िया निवासी जोसेफ सोरेन अपनी बाइक से जा रहा था कि शहरग्राम चौक के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
इसी दौरान सांसद हांसदा की गाड़ी वहाँ से गुजरी। उनकी नजर पर सड़क पर गिरे घायल जोसेफ पर पड़ी।
उन्होने तुरंत इलाज के लिए न केवल अस्पताल भिजवाया बल्कि, पल पल की जानकारी भी सिविल सर्जन से लेते रहे।
समाचार भेजे जाने तक डाॅक्टरों के मुताबिक घायल जोसेफ की हालत में सुधार है और वह खतरे से बाहर है।