मंत्री आलमगीर आलम ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण

Digital News
2 Min Read

पाकुड़: स्थानीय विधायक सह संसदीय कार्य एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री आलमगीर आलम ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने आईसीयू , जनरल वार्ड, लैब ,चाइल्ड फ्रेंडली वार्ड एंव ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया।

साथ ही कोरोना की तीसरी लहर को लेकर पूरी तरह से तैयार रहने तथा विशेष एहतियाती कदम उठाने की जरूरत बतायी।

उन्होंने कहा कि तीसरी लहर की संभावना के मद्देनजर बच्चों की सुविधा एवं स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चाइल्ड फ्रेंडली वार्ड व अन्य चिकित्सीय उपचार पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

मौके पर उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट लगाने के कार्यों, बढ़ाए गए बेड की व्यवस्था, ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड के अलावा कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव व रोकथाम को लेकर पूर्ण हो चुके कार्यों के साथ चल रही अन्य तैयारियों का जायजा लिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके अलावा सदर अस्पताल में साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था आदि को भी देखा।

मौके पर श्री आलम ने सभी वार्डो का जायजा लिया एंव अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिलकर उनका हाल चाल जाना।साथ ही अस्पताल परिसर में की गई आकर्षक बागवानी व फाउंटेन का उद्घाटन भी किया।

मौके पर सदर अस्पताल उपाधीक्षक डाॅक्टर एडवर्ड केरकेट्टा, डॉक्टर अमित कुमार, डाॅक्टर शंकरलाल मुर्मू, डाॅक्टर डोमिनिका, डाॅक्टर कौशल कुमार सिंह, डीपीएम निरज कुमार सिंह, डीपीसी चंद्रशेखर कुमार, डीडीएम दीपक कुमार आदि मौजूद थे।

Share This Article