रांची: राजधानी रांची में कोरोना वायरस प्रवासियों के साथ आ रहा है। जी हां, रांची में बीते चार दिनों में जितने कोरोना संक्रमित मिले हैं उनमें से करीब 83 परसेंट की ट्रैवेल हिस्ट्री रही है।
अर्थात ये लोग बाहर से यहां पहुंचे हुए हैं और संक्रमित पाए गए। जिला स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकतर संक्रमित बेंगलुरू, चेन्नई और दक्षिणी भाग से पहुंचे हैं।
ऐसे में यह कहा जा सकता है कि प्रवासियों से ही रांची में संक्रमण फैल रहा है।
ऐसे में जरूरत है एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड में सघन निगरानी की, ताकि राजधानी समेत राज्य भर में कोरोना संक्रमण को फैलना से रोका जा सके। वरना लापरवाही महंगी पड़ जाएगी।
चार दिनों में 54 मरीज, 45 से ज्यादा प्रवासी
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले चार दिनों में मिले 54 मरीजों में 45 से अधिक यानी करीब 83 परसेंट कोरोना मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री रही है।
लगभग सभी नए मिले मरीजों के सैंपल रांची रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट से ही लिये गए हैं।
वहीं, बस स्टैंड से लिये जा रहे सैंपल में मरीजों के मिलने की संख्या पिछले तीन दिनों में शून्य है।
रांची के इन इलाकों में मरीज
रांची में मिल रहे कोरोना मरीज शहर के विभिन्न ईलाकों के हैं। बूटी मोड़, पंडरा, रातू, रातुरोड, सुखदेवनगर, हिंदपीढ़ी, बरियातू, अशोकनगर, कोकर, कांके, मांडर, नामकुम, रेलवे कॉलोनी और सिंह मोड़ हटिया के रहने वाले हैं।
वहीं रांची जिले में मिले 24 मरीज दूसरे जिलों के हैं, संबंधित जिलों को इसकी सूचना दे दी गयी है।
रिम्स में एक भी मरीज नहीं, यहां करवा रहे इलाज
जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, संक्रमित मरीज को सदर, नामकुम सीएचसी, मांडर ब्लॉक अस्पताल, होली फैमिली अस्पताल मांडर में भर्ती हैं।
वहीं कुछ मरीज रांची के निजी अस्पतालों में भर्ती हैं। इसके अलावा वैसे मरीज जिन्होंने फोन बंद कर रखा है उन्हें ट्रेस किया जा रहा है।
जिला स्वास्थ्य पदाधिकारियों क अनुसार किसी भी मरीज को होम आइसोलेशन में नहीं रखना है।
बता दें कि राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में शनिवार को कोरोना का एक भी मरीज भर्ती नहीं हैं।