लोहरदगा: जिले के बगड़ू थाना क्षेत्र अंतर्गत बेठहठ गिरजा टोली गांव में 35 वर्षीय राजेश उरांव की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई।
राजेश के परिजनों ने बताया की रात को वह नशे में पत्नी सरिता उरांव और बहन से लड़ाई करने लगा, जिससे परेशान होकर पत्नी और बहन बच्चों के साथ रात में ही घर से निकल कर गांव में ही दूसरे के घर में चले गए और रातभर वहीं रहे।
बुधवार सुबह घर आए तो उनके होश उड़ गए। राजेश उरांव बिस्तर पर खून से लथपथ मृत पड़ा हुआ था। उसकी किसी ने गला रेत कर हत्या कर दी थी।
राजेश की बहन ने ग्रामीणों को वारदात की जानकारी दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बगड़ू थाना प्रभारी राजन कुमार सिंह ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस कांड संख्या 23/21 के तहत अज्ञात लोगों पर हत्या की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है।