जामताड़ा: जामताड़ा साइबर पुलिस ने बुधवार को एसबीआई मेन ब्रांच के समीप से छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार पांच आरोपित जामताड़ा थाना क्षेत्र के सोनबाद गांव के रहने वाले हैं, जबकि एक धनबाद के टुंडी का रहने वाला है।
साइबर थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक हरेंद्र रॉय ने कहा कि इनके पास से 9 मोबाइल सेट, 19 सिम कार्ड, 5 एटीएम कार्ड, बंधन बैंक का जमा पर्ची व 3 मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।
गिरफ़्तार आरोपितों में जामताड़ा थाना क्षेत्र के सोनबाद गांव के प्रसेनजित दां (22) , विवेक दां (22 ), अमित नाग (19) , मंतोष नाग (23), दीनबंधु दां (19) तथा धनबाद के टुंडी के राकेश कुमार दां (22) शामिल हैं।