रांची: भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के सुनील तिवारी के पक्ष में खुल कर आ जाने के बाद झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि राज्य के पहले मुख्यमंत्री रहे बाबूलाल राजनीतिक क्रियाकलाप छोड़कर प्रत्यक्ष तौर पर भाजपाइयों के कुकृत्यों की वकालत करने लगे हैं।
भट्टाचार्य ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बीते महीने रांची के एक होटल में पुलिस की ओर से कार्रवाई किये जाने के बाद अचानक बाबूलाल मरांडी वकील बन बैठे। वहीं दूसरी ओर जब तथ्य सामने आने लगे तो वह बैकफुट पर भी चले गये।
उनसे संबंधित जो लोग हैं, वे बाबूलाल मरांडी का किसी न किसी तरह से उपयोग करते हैं, उसके कई प्रमाण है।
बाबूलाल जैसे ही भाजपा में गये उनको सीबीआइ में भरोसा होने लगा।
डेढ़ साल पहले तक वह सीबीआई की आलोचना करते थे। 2020 से वह सीबीआइ के भी प्रवक्ता बन गये।
यही नहीं अपने राजनीतिक सलाहकार सुनील तिवारी के बचाव में भी बाबूलाल मरांडी आ जाते हैं, जो पार्टी का सदस्य तक नहीं है।
वे पुलिस को बार-बार धमकी देते हैं। कहते हैं कि सत्ता आते ही आप पर कार्रवाई की जायेगी।