दुमका: डायन बिसाही के शक में प्रताड़ना के आरोपित पति सहित तीन को मुफस्सिल थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार आरोपित थाना क्षेत्र के भुरकुंडा पंचायत के मालभंडारो गांव निवासी पति जयलाल मंडल, दूसरी पत्नी के पुत्र कुलदेव मंडल और कार्तिक मंडल उर्फ पप्पू मंडल है।
मामले में केस के अनुसंधानकर्त्ता एसआई बृंदावन सरदार ने बताया कि परिवारिक मारपीट करने के आरोप पुलिस आरोपित पति समेत तीन को जेल भेज दी है।
जानकारी के अनुसार पीड़िता ने ससुराल वालों पर ही डायन बिसाही कह मैला पिलाने का आरोप लगाते हुए थाना में लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार मंगलवार को लगायी थी, जिसमें पति समेत सौतन और उसके दो बेटे को आरोपी बताया था।
महिला किसी तरफ ससुराल वालों के चुंगल से मायके भाग जान बचायी थी। महिला से मारपीट का वीडीओ वायरल हुआ था।
उल्लेखनीय है कि महिला का 17 साल पूर्व शादी हुई थी। एक बेटी भी है। पूर्व से भी ससुराल वाले प्रताड़ित करते आ रहे है।
पुलिस मामले में महिला के बयान पर प्रताड़ना व डायन विसाही एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।