खूंटी: उपायुक्त शशि रंजन ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की।
बैठक में उपायुक्त ने द्वारा केंद्रीय विद्यालय, खूंटी और नवोदय विद्यालय के शिक्षण कार्यों की जानकारी ली।
उन्होंने जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देशित किया कि सम्बंधित कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए।
डीसी ने निर्देश दिए कि सरकार के निर्देशानुसार सभी विद्यालयों में कोविड के मानकों का पूर्ण पालन किया जाए।
डीसी ने कहा कि वर्तमान समय की आवश्यकता है कि हम सब मिलकर सरकारी विद्यालयों के शिक्षा स्तर को बढ़ाने का सार्थक प्रयास करें।
इन विद्यालयों में जिला प्रशासन द्वारा व्यवस्था को सुदृढ़ कर उचित शिक्षण व्यवस्था, तकनीकी सुविधा, आधारभूत संरचना को सुदृढ़ कर विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराई जाए।
उन्होंने कहा कि इन विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के अकादमिक सफलता के साथ-साथ इनका विकास सुनिश्चित कर इन्हें उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर करना हमारा मुख्य उद्देश्य है।
जिले के विद्यालयों की आधारभूत सुविधाओं यथा बिजली, पेयजल, शौचालय आदि की स्थिति की विस्तृत जानकारी ली और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
विद्यालयों की आधारभूत संरचनाओं को विकसित करने के लिए आवश्यक व्यवस्था एवं समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया।
इस दौरान उपायुक्त ने विद्यालयों को बेहतर रूप में विकसित करने पर विशेष जोर दिया।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निरन्तर विद्यालयों का भ्रमण कर कार्यों का अनुश्रवण करें।
उन्होंने कहा कि बेहतर शिक्षण व्यवस्था के साथ उचित वातावरण का निर्माण किया जाना चाहिए।