रांची: बोकारो आईजी के परिवहन विभाग से जुड़े आदेश को पुलिस मुख्यालय ने रद्द कर दिया है।
बोकारो आईजी ने इस संबंध में अपने जोन के एसएसपी और एसपी को आदेश दिया था।
झारखंड सरकार परिवहन एवं राजमार्ग विभाग के ज्ञापांक के आधार पर वाहनों पर रेड टेप लगाने और वाहनों के हेड लाइट का ऊपरी भाग काला करने से रात्रि में तेज प्रकाश से होने वाली दुर्घटना को रोका जा सकता है।
साथ ही इलेक्ट्रॉनिक मशीन के द्वारा छोटे और बड़े वाहन के गुप्त स्थान पर उसका रजिस्ट्रेशन नंबर अक्षरों में लिखने से चोरी की गई वाहनों का नंबर प्लेट बदल दिए जाने के बावजूद उसकी पहचान आसानी से की जा सकती है।
इसके अलावा सभी ट्रकों और बसों पर प्राथमिक उपचार की तथा कोविड-19 को देखते हुए सैनिटाइजर एवं मास्क के साथ-साथ अग्निशमन यंत्र उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया था।
इस संबंध में भारत सरकार की रजिस्टर्ड संस्था मानव जीवन फाउंडेशन के नियुक्त सदस्य मोहम्मद हुसैन से कार्य करने के लिए संपर्क करने को कहा गया था।
पुलिस मुख्यालय ने बुधवार को बोकारो आईजी के आदेश को यह कहते हुए निरस्त किया है कि यह विषय परिवहन विभाग से संबंधित है और पुलिस विभाग के कार्य क्षेत्र के अंतर्गत नहीं है। इसलिए बोकारो आईजी के आदेश को रद्द किया जाता है।