रांची: झारखंड अभिभावक संघ ने कहा है कि शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो मीडिया के माध्यम से स्कूल फीस से संबंधित कानून बनाने की बात कर बरगलाने का प्रयास ना करें।
साथ ही उनको स्पष्ट करना चाहिए कि 2019 से प्रभाव में आये झारखंड शिक्षा न्यायाधिकरण संशोधन अधिनियम 2017 को प्रभावी बनाने की दिशा में सरकार क्या पहल कर रही है।
संघ के अध्यक्ष अजय राय ने गुरुवार को कहा कि बुधवार को शिक्षा मंत्री द्वारा मीडिया के माध्यम से जो बयान दिया गया है उस बयान को देखने से प्रतीत हो रहा है कि वह सिर्फ इस तरह का बयान देकर अभिभावकों का झूठा आश्वासन देने का काम कर रहे हैं।
राय ने कहा कि झारखंड शिक्षा न्यायाधिकरण संशोधन अधिनियम 2017 में पहले से जिले के सभी जनप्रतिनिधियों को शुल्क निर्धारण कमेटी में पदेन सदस्य रखा गया है तो फिर वह कौन सा नया कानून बनाने की बात कर रहे हैं।
अगर शिक्षा मंत्री जरा भी इस मामले पर गंभीर होते तो अभी तक इतने सारे अभिभावकों की ओर से ज्ञापन उन्हें दिए जा चुके हैं उस पर कार्रवाई करते, लेकिन अभी तक उनकी ओर से इस संबंध में कहीं कोई बयान आधिकारिक रूप से नहीं आया है।