नई दिल्ली: दिग्गज उद्योगपति आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहकर लगातार कुछ दिलचस्प कंटेंट शेयर करते रहते हैं।
इस बार उन्होंने डोसा बनाने वाले व्यक्ति की वीडियो शेयर किया इसमें व्यक्ति बहुत तेजी डोसा बना रहा है।
शख्स का वीडियो देखकर आप भी दांतों तले अंगलियां दबाने के लिए मजबूर हो जाएंगे।महिंद्रा ने व्यक्ति की जमकर तारीफ कर ट्वीट कर लिखा है कि सज्जन के सामने रोबोट भी धीमी गति से काम करता दिखता है।
उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा है कि मैं तो उस देखते देखते ही थक गया.. और मुझे भी भूख लगी है….. इस वीडियो को अब तक 18,000 लाइक मिल चुके हैं और 1,500 बार से ज्यादा रिट्वीट किया गया है।
पिछले हफ्ते, महिंद्रा ने मशीन के जरिए नारियल पानी बेचने वाले का वीडियो शेयर किया था। जो कि नारियल के अंदर एक छेद करता है।
इसके बाद पानी को एक मशीन के जरिए प्लास्टिक के कप में फिल्टर किया जाता है।