सरायकेला: सरायकेला सदर अस्पताल से दिल दहला देनेवाली एक घटना सामने आई है, जहां इलाजरत एक 35 वर्षीय मरीज ने देर रात अस्पताल की तीसरी मंजिल की बालकनी से कूदकर आत्महत्या कर ली।
घटना के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। मरीज का नाम हरिलाल महतो बताया जा रहा है जो सरायकेला थाना अंतर्गत बाना पंचायत के मुड़ाकाटी गांव का रहनेवाला था।
क्या है मामला
परिजनों के अनुसार, हरिलाल ने बीते मंगलवार को मनसा पूजा का उपवास रखा था। बुधवार को उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई।
इसके बाद दोपहर करीब 1:30 बजे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे स्लाइन चढ़ाया जा रहा था।
इसी क्रम में गुरुवार देर रात उसने अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।
घटना के वक्त अस्पताल में हरिलाल की पत्नी साथ में ही मौजूद थी।
क्या कहते हैं डॉक्टर
इधर घटना की जानकारी मिलते ही सरायकेला थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं, घटना के बाद सदर अस्पताल परिसर में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
वैसे अस्पताल के चिकित्सक डॉ यू रजक ने बताया कि मरीज स्वस्थ्य हो गया था। आज सुबह उसकी छुट्टी होनेवाली थी।
रात में मरीज ने खाना भी खाया था। उन्होंने बताया कि घटना करीब रात के ढाई बजे के आसपास की है।