पटना: दुष्कर्म के मामले में निलंबित डीएसपी कमलाकांत प्रसाद गिरफ्तारी के डर से फरार हो गए हैं।
नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में अदालत द्वारा उनके खिलाफ इश्तहार जारी किया गया है।
अब सीआईडी (कमजोर वर्ग) ने कमलाकांत की गिरफ्तारी के लिए आम लोगों से सूचना देने की अपील की है।
गया में डीएसपी के पद पर रहते उनपर अपने सरकारी आवास में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप है।
सीआईडी (कमजोर वर्ग) ने कमलाकांत प्रसाद के बारे में किसी भी तरह की सूचना होने पर पुलिस को इसकी जानकारी देने की अपील की है।
इसके लिए लैंडलाइन नंबर 0612 922941318-19 व मोबाइल नंबर 8986912807, 898691 2819भी जारी किए गए हैं।
साथ ही कहा गया है कि सूचना देनेवाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। इससे पहले दुष्कर्म के मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सरकार ने कमलाकांत प्रसाद को निलंबित कर दिया था।
माना जा रहा है कि जल्द ही उनके खिलाफ विभाग द्वारा भी योगदान नहीं करने को लेकर नोटिस जारी किया जा जाएगा।
गया के महिला थाना में दर्ज है केस
आरोप है कि गया में DSP रहते हुए कमलाकांत प्रसाद ने अपने ही सरकारी आवास पर एक नाबालिग के साथ रेप किया था। पुलिस की शुरुआती जांच में आरोप को सही पाया गया था।
इसके बाद गया के महिला थाना में FIR नंबर 18/2021 दर्ज की गई थी। फरार कमलाकांत प्रसाद मूल रूप से बक्सर जिले का रहने वाला है।
रेप के इस मामले को CID के तहत आने वाले ‘वीकर सेक्शन’ की टीम भी देख रही है। कमलाकांत प्रसाद का अपनी पत्नी के साथ भी रिश्ता अच्छा नहीं रहा है।
ADG ने जारी किया आदेश
दूसरी तरफ, वीकर सेक्शन के ADG अनिल किशोर यादव ने राज्य के सभी जिलों के SSP/SP को एक लेटर लिखा है।
लेटर के जरिए सभी को निर्देश दिया गया है कि DSP कमलाकांत प्रसाद जहां भी दिखे, वहीं उन्हें गिरफ्तार करना है।
इसके लिए सभी जिलों के पुलिस कप्तान अपने थानेदारों को अलर्ट कर दें। कमलाकांत के पकड़े जाते ही तत्काल इसकी सूचना मुख्यालय को दें।
गौरतलब है कि कमजोर वर्ग के एडीजी अनिल किशोर यादव ने डीएसपी कमलाकांत प्रसाद की गिरफ्तारी के लिए पटना और गया एसएसपी को विशेष टीम गठित करने का निर्देश दिया था।