रांची: कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के आदेश पर कृषि सचिव अबू बकर सिद्दीकी ने उद्यान निदेशालय और ऑर्गेनिक फार्मिंग अथॉरिटी ऑफ़ झारखंड (ओफाज) के कार्यों की जांच का आदेश दिया है।
सचिव को उद्यान निदेशालय में किसानों को बिना टेंडर के करीब 13 करोड़ तथा ओफाज में 41 करोड़ का काम दिए जाने की जांच के लिए उन्होंने तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है।
कमेटी किन-किन बिंदुओं पर जांच करेगी यह भी तय कर दिया गया है। जांच में ओफाज और उद्यान निदेशालय द्वारा जिन्हें बिना टेंडर का काम दिया गया है।
उनके बारे में पिछले पांच सालों में किए गए कार्यों का जांच करने का भी आदेश दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि कृषि मंत्री ने कहा है कि विभाग में किसानों की योजनाओं के नाम पर व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायत मिली है।
मामले को संज्ञान में आते ही जांच करने का आदेश दिया गया है। इन गड़बड़ियों के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। जांच में दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।