लोहरदगा: उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो को अध्यक्षता में आज जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई.
बैठक में उपायुक्त द्वारा पुलिस विभाग को निर्देश दिया गया कि सड़क में बिना हेलमेट,ओवर स्पीडिंग करने वाले, शराब पीकर, बिना मास्क के बाइक चलाने वालों के विरुद्ध जांच अभियान नियमित रूप से किया जाय ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सके।
सड़क रास्ते के सभी चेक पॉइंट और रेलवे स्टेशन पर यह जांच जारी रहे। कोविड-19 के तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए नगर पार्षद क्षेत्र की दुकानों में भी मास्क जांच अभियान चलाने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पार्षद को दिया गया.
नगर पार्षद कार्यपालक पदाधिकारी, लोहरदगा को जिले में अवस्थित बैंकों द्वारा निश्चित रूप से पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नोटिस देने का निर्देश दिया गया।
कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पार्षद द्वारा बताया गया कि 31 जुलाई तक बैंकों को इसके संबंध में दूसरी नोटिस दी जा चुकी है.
कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमण्डल, लोहरदगा को एक माह के भीतर लोहरदगा-चांपी पथ में वाहन की रफ्तार को नियंत्रित किये जाने हेतु रम्बल स्ट्रिप लगाने का निर्देश दिया गया.
कार्यपालक अभियंता, राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमण्डल, रांची को कुडू-घाघरा पथ के सेन्हा में राष्ट्रीय उच्च पथ में गड्ढों को भरे जाने का निर्देश दिया गया ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके.
जिला शिक्षा अधीक्षक को विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को ऑफलाइन/ऑनलाइन शिक्षा के जरिये को सड़क सुरक्षा से संबंधित यातायात के नियम, कोविड-19 से बचाव व रोकथाम, डायन कुप्रथा, खाद्य सुरक्षा समेत अन्य जानकारियां उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया गया।
सिविल सर्जन लोहरदगा को सड़क दुर्घटनाओं में गुड सैमेटेरियन के लिए नामित व्यक्तियों की सूची जिला परिवहन कार्यालय, लोहरदगा को नियमित तौर पर भेजे जाने का निर्देश दिया गया।
जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी पेट्रोल पंपों को निर्देश दिया जाय कि बिना हेलमेट के किसी भी दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल ना दिया जाय। साथ ही सड़क में नियमित रूप से वाहनों की जांच की जाय।
साथ ही वाहनों में सोशल डिस्टेंस, हेलमेट व मास्क का उपयोग नहीं करने वालों से ऑन स्पॉट फाइन वसूल किये जाने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी को सभी अंचल अधिकारियों के लिए चालान निर्गत किये जाने का निर्देश दिया गया।
उत्पाद विभाग,लोहरदगा को जिले में अवैध रूप से शराब निर्माण को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।