देवघर: सोनाराय ठाढ़ी थाना की पुलिस ने एक मोटरसाइकिल, तीन किलो गांजा, तीन मोबाइल सहित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही दो नाबालिगों को निरुद्ध भी किया है।
एसडीपीओ कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि एसपी धनंजय कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि बलीडीह सोनाराय ठाढ़ी मुख्य पथ पर चार लड़का एक मोटरसाइकिल के साथ अवैध गांजा की तस्करी करने के लिए जा रहा हैं। छापेमारी पर पकड़ा जा सकता हैं।
सूचना पर एसपी ने एसडीपीओ पवन कुमार के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया, जिसमें सोनाराय ठाढ़ी थाना प्रभारी रवि कुमार सिंह के अलावे पुलिस अवर निरीक्षक कृष्णा कुमार कुशवाहा, धर्मेंद्र कुमार सहित थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।
टीम ने रोड में चेकिंग लगाकर एरिया को सील किया और सभी आरोपितों को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपितों में बबलु कुमार यादव प्रसबनी खागा, अमन कुमार, भोर जमुआ कुंडा सहित अन्य दो नाबालिग शामिल हैं।
पुलिस के द्वारा पकड़े जाने पर सभी ने अपना अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने सभी आरोपितों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है।