माडल सोफिया ने कहा- मैं शिव और अल्लाह मिलकर तालिबान को हरा देंगे

Digital News
1 Min Read

मुंबई: मॉडल और अभिनेत्री सोफिया हयात भले ही अभियन, सिनेमा और टीवी से दूर हों, मगर वह चर्चा में हमेशा रहती हैं। सोफिया सोशल मीडिया पर अपनी खूब तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं।

अफगानिस्तान के हालात पर अन्य सिलेब्रिटीज की तरह सोफिया ने भी चिंता जाहिर कर कहा है कि वह तालिबान को हरा देंगी।

सोफिया ने वीडियो शेयर कर कहा ,मैं हूं माता सोफिया हयात। जो अफगान में हो रहा है, वहां हमारी दुनिया की बात है।

हनुमान, शिव, अल्लाह और सोफिया हम सब मिलकर अफगानिस्तान की सुरक्षा करने वाले है। सबसे जरूरी है कि जो औरतें वहां हैं उन्हें एक बार फिर स्वतंत्रता मिलेगी।’

सोफिया ने कहा, ये तालिबान कोई हिंदू, मुस्लिम या सिख नहीं हैं। वे लोग इंसान नहीं बल्कि निगेटिव और शैतान के बच्चे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

हम सब लोग मिलकर अफगानिस्तान में शांति स्थापित करेंगे। हमारी ताकत उनसे ज्यादा है। आंखें बंद करके अफगानिस्तान के लिए प्रार्थना करें।’

बता दें कि खुद को आध्यात्मिक गुरु कहने वाली सोफिया हयात पहले भी कई बार विवादों में आ चुकी हैं।

सोफिया पर बेहूदा तस्वीरों के जरिए धार्मिक भावनाएं आहत करने के भी आरोप लगते रहे हैं।

Share This Article