ब्रासीलिया: ब्राजील में एक दिन में कोरोनावायरस के 26,363 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या यहां 6,603,540 हो गई। दुनिया में अमेरिका और भारत के बाद ब्राजील तीसरा देश है जहां कोरोनावायरस के मामले सबसे ज्यादा हैं। यहां के स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये जानकारी दी।
सिन्हुआ न्यू एजेंसी के मुताबिक, इसी दौरान ब्राजील में 313 और लोगों की मौत हुई, जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा 176,941 हो गया।
अमेरिका के बाद ब्राजील दूसरा देश है जहां सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं।
नवंबर से इस लैटिन अमेरिकी देश में कोविड-19 के मामले और इससे हुई मौतों में लगातार वृद्धि हो रही है। यहां के अस्पताल कोविड के मरीजों से भरे पड़े हैं।
फिलहाल ब्राजील के 27 राज्यों में से 18 में दैनिक मौतों की संख्या लगातार बढ़ रही है।