दुमका: साइबर अपराधियों ने बैंक का अधिकारी बनकर क्रेडिट कार्ड का बकाया जमा करने के नाम पर राजेश टुडू के बैंक खाते से 5.59 लाख रुपये निकाल लिये।
सारा पैसा 28 जून से जुलाई माह के बीच कई किस्तों में निकाला गया और पीड़ित को इसका आभास तक नहीं हुआ।
शुक्रवार को बैंक में खाता को अपडेट कराने पर निकासी की बात पता चली। शनिवार को पीड़ित ने नगर थाना में मामला दर्ज कराया है।
सदर प्रखंड के चांदोपानी गांव के राजेश सपरिवार ग्रांट स्टेट में रहते हैं। उनका भारतीय स्टेट बैंक में खाता है और उन्होंने क्रेडिट कार्ड भी लिया है।
8 जून को साइबर अपराधी ने बैंक का अधिकारी बनकर उनको फोन किया और कहा कि अभी तक उन्होंने कार्ड का बकाया 98 सौ रुपये जमा नहीं किया है। तुरंत पैसे जमा नहीं किए तो खाता और कार्ड बंद कर दिया जाएगा।
इसके बाद अपराधी ने मोबाइल पर एक मैसेज दिया और कहा कि इसे सुरक्षित रखना। इसके बाद फोन आना बंद हो गया।
इसके बाद राजेश ने भी इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। शुक्रवार को काम के सिलसिले में बैंक गए और खाता अपडेट कराया तो पता चला कि उनके खाते से जून से लेकर जुलाई माह तक में कई बार में 5.59 लाख रुपये निकाल लिये गए हैं।
इसको लेकर शनिवार को राजेश ने नगर थाना जाकर मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।