देवघर: जिले के साइबर थाना की पुलिस ने फर्जी बैंक अधिकारी बन कर ठगी करने वाले 14 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है।
साइबर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में सदर एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि एसपी धनंजय कुमार सिंह को गुप्त सुचना मिली कि विभिन्न थाना क्षेत्रो में इलेक्ट्रॉनिक एप्प्स पर रिवॉर्ड देने व कैश बैक का ऑफर देकर लोगो को ठगे जा रहा हैं।
जिसके बाद सदर एसडीपीओ पवन कुमार के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया और पत्थड्डा ओपी थाना क्षेत्र के बरदेही गांव , पालोजोरी थाना क्षेत्र के पत्थर घटिया व अंगवाली गांव, सारठ थाना क्षेत्र के कपसा गांव व करों थाना क्षेत्र के डिंडा कोली , गौरीपुर व जात गांव से छापेमारी कर कुल 14 साइबर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
इसके पास से पुलिस ने 25 मोबाइल, 52 सिम, 02 एटीएम, 02 पासबुक, 02 चेक़बूक व 01 लैपटॉप बरामद किया हैं।
गिरफ्तार साइबर आरोपियों में से कन्हैया कुमार, सरफराज खान, मुनंबर, हसन रजा, ताजमूल, लाल मोहमद, सिकंदर अंसारी, आरिफ अंसारी, सरफराज अंसारी, प्रशांत सिंह, दिलखुश सिंह, सुरेंद्र रमानी, व रितेश रमानी शामिल हैं।