नई दिल्ली/चेन्नै: बंगाल की खाड़ी में समुद्र के भीतर मंगलवार को भूंकप का झटका महसूस किया गया।
रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.1 आंकी गई।
इसका केंद्र आंध्र प्रदेश के काकीनाडा से 296 किलोमीटर दूर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में बंगाल की खाड़ी में 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने बताया कि मंगलवार को अपराह्न 12 बजकर 35 मिनट पर चेन्नै से लगभग 320 किलोमीटर पूर्व-उत्तर पूर्व में समुद्र में भूकंप आया।
अभी तक भूकंप से जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।