बोकारो: बोकारो जिले के लिए अच्छी खबर है। यहां सोमवार को कोरोना के एक भी मरीज की पुष्टि नहीं हुई।
सोमवार को 3887 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट विभाग को प्राप्त हुई, जिसमें से सभी की रिपोर्ट निगेटिव रही।
अब जिले में कोरोना संक्रमण का सिर्फ एक मामला सक्रिय है।
सिविल सर्जन डा. जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया अब तक जिले में कोरोना संक्रमण के 19416 पाजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 19129 लोगों ने कोरोना को मात दी और 286 लोगों की मौत संक्रमण की वजह से हुई है।