खूंटी: उपायुक्त के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी सैयद रियाज़ अहमद ने मंगलवार को कर्रा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर अवैध बालू खनिज का परिवहन कर रहे दो वाहनों को जब्त कर लिया। इस संबंध में कर्रा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
बताया गया कि जिले में अवैध खनन पर जिला प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है।
बालू के अवैध खनन-परिवहन पर रोक लगाने के लिए जिले के मुख्य मार्गों पर छापेमारी कर अवैध वाहनों को जब्त किया जा रहा है।
अनुमण्डल पदाधिकारी ने बताया कि अवैध गतिविधियों के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी तथा इसमें संलिप्त कारोबारियों, वाहनों, वाहन मालिकों और परिवहन कर्ताओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इसके लिए उन्होंने सभी अंचल अधिकारियों व थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि जहां भी अवैध खनन हो रहा है, वहां औचक निरीक्षण किये जाए और दोषियों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई करें।