रांची: कलिंगनगर (ओडिसा) में जिंदल का स्टील प्लांट लगना है।
स्थानीय आदिवासी समाज में इसे लेकर विरोध है। उनमें विस्थापन का डर है।
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की प्रदेश अध्यक्ष अंजलि सोरेन सोमवार को उनसे मिलने जा रही थी।
पर रास्ते में ओड़िसा पुलिस ने उन्हें 30 समर्थकों के साथ रोक लिया।
अब झामुमो ने ओड़िसा में कलिंगनगर सहित अन्य जगहों पर विस्थापन और आदिवासी हितों के लिए धारदार संघर्ष करने का प्लान बनाया है।