नई दिल्ली: Mercedes Benz AMG GLE 63 S Matic Plus Coupe जर्मनी की लक्जरी कार कंपनी मर्सिडीज बेंज ने अपनी नई परफॉर्मेंस कार ‘एएमजी जीएलई 63 एस मैटिक प्लस कूपे’ पेश की।
इसकी देशभर में शोरूम कीमत 2.07 करोड़ रुपये है। मर्सिडीज बेंज इंडिया ने कहा कि मॉडल में 4-लीटर का इंजन लगा है, जो 612 एचपी की ऊर्जा प्रदान करता है।
कंपनी की एएमजी परफॉर्मेंस कार श्रृंखला में यह भारत में उपलब्ध 12वां मॉडल है।
मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मार्टिन श्वेंक ने कहा कि एएमजी पोर्टफोलियो हमारे लिए सबसे तेजी से बढ़ता खंड है।
एएमजी जीएलई 63 एस मैटिक प्लस कूपे को पेश करने से लक्जरी प्रदर्शन खंड में हमारी स्थिति और मजबूत हुई है।
कंपनी ने कहा कि यह वाहन शून्य से 100 किलोमीटर की रफ्तार मात्र 3.8 सेकेंड में पकड़ लेती है।
इसकी अधिकतम गति सीमा 280 किलोमीटर प्रति घंटे की है।