पाकुड़: खान निरीक्षक पिंटू कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर महेशपुर प्रखंड के सुन्दरापहाड़ी में छापामारी कर अवैध रूप से संचालित दो क्रशरों को बुधवार को सील कर दिया।
साथ ही दोनों क्रशरों के संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
पिछले कुछ दिनों से जिले में पत्थरों के अवैध कारोबार पर रोक लगाने को लेकर खनन विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है।
जिससे पत्थर माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों अवैध पत्थर उत्खनन के आरोप में हिरणपुर थाना में पत्थर माफिया दिलीप साहा, दुर्गा हांसदा, हासन शेख, प्रशांतो घोष आदि के खिलाफ जिला खनन पदाधिकारी ने मामला दर्ज कराया था।
अब महेशपुर प्रखंड के सुन्दरापहाड़ी पत्थर औद्योगिक क्षेत्र में अवैध तरीके से क्रशर का संचालन एवं पत्थरों के भंडारण को लेकर खान निरीक्षक पिंटू कुमार ने किरण शेख एवं फहीमुद्दीन मंडल के खिलाफ रद्दीपुर ओपी में बगैर लाइसेंस के पत्थर उत्खनन, भंडारण एवं क्रशर संचालन के खिलाफ भादवि की धारा 379 के अलावा झारखण्ड मिनरल्स रूल्स 2017 के नियम 7 के उलंघन के साथ साथ नियम 13 के तहत पश्चिम बंगाल के खानपुर के किरण सेख एवं महेशपुर के फहीमुद्दीन मंडल को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।
उधर मामला दर्ज करने के बाद से रदीपुर ओपी पुलिस अभियुक्तों की धरपकड़ को लेकर रेस हो गई है।
उल्लेखनीय है कि जिले में पत्थरों के अवैध उत्खनन, प्रेषण के साथ ही अवैध विस्फोटकों का कारोबार लंबे समय से बड़े पैमाने पर जारी है।
इसके बावत आए दिन मीडिया में खबरें छपती रही हैं। लेकिन कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हो रही थी।
संभवतः जिले नव पदस्थापित डीसी एवं एसपी की सक्रियता व निर्देश पर खनन विभाग पत्थरों के अवैध कारोबार पर रोक लगाने को सक्रिय हो गया है।
आरोप है कि राजनीतिक व कुछ पुलिस अधिकारियों के संरक्षण की वजह से बारूद माफिया बेधड़क आज भी पश्चिम बंगाल के अलावा झारखंड के बोकारो, धनबाद आदि जगहों से विस्फोटक लाकर पत्थर खदान संचालकों तक पहुंचा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि जिले में हिरणपुर थाना को छोड़ किसी अन्य थाने में अवैध विस्फोटक मामले में पकड़ाए कुरियर(ढुलाई करने वाला) को छोड़ किसी माफिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।
जबकि विभिन्न थाना क्षेत्रों में आज भी पत्थरों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा अवैध विस्फोटकों का उपयोग जारी है।
खनन विभाग की लगातार जारी कार्रवाई से पत्थरों के अवैध कारोबार करने वाले सहम उठे हैं।