गिरिडीह: देवरी थाना क्षेत्र के जरियाबागी नदी के पास 11 हजार विद्युत तार को ठीक करने के दौरान बिजली मिस्त्री की करंट लगने से मौत हो गई।
बताया जाता है कि बुधवार को बिजली मिस्त्री पोल पर चढकर बिजली ठीक कर रहा था। तभी बिजली का जोरदार झटका लगने से वह पूरी तरह झुलस गया।
आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवरी लाया गया,जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए गिरिडीह रेफर कर दिया।
लेकिन रास्ते में ही मौत हो गयी ।बिजली मिस्त्री का पहचान देवरी थाना क्षेत्र के बजगुंदा निवासी शहादत अंसारी (45) के रूप हुई है।