गढ़वा: जिले के मेराल थाना क्षेत्र के करकोमा गांव के रिजर्व भुइयां टोला में एक विवाहिता के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है।
मेराल थाना में दिए गए आवेदन के अनुसार बगल स्थित गांव के गढ़वा थाना क्षेत्र के कोरवाडीह गांव के टेंढ़वा टोला निवासी फरीद अंसारी पिता अजीज अंसारी इरफान अंसारी पिता शहाबुद्दीन अंसारी दोनों के द्वारा छेड़छाड़ का प्रयास करने का आरोप लगाया गया है।
विवाहिता ने मेराल थाना में आवेदन देकर बताया है कि उसकी शादी रंका थाना क्षेत्र में हुई है। जहां से वह रक्षाबंधन के दिन अपने पिता के घर करकोमा भूइयां टोला आई थी।
घटना के अनुसार 23 अगस्त को 11बजे दिन में उक्त दोनों आरोपी घर पर आकर पिस्तौल का भय दिखाते हुए मेरे साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास किया।
साथ ही मेरे पिता एवं भाई को मारने के लिए भी खोज रहे थे।
वे लोग धमकी दे रहे थे कि तुम मेरे इजाजत के बगैर दूसरे जगह शादी कैसे कर ली।
पीड़िता ने आवेदन में बताया है कि एक वर्ष पूर्व से उसके साथ दोनों आरोपियों के द्वारा लगातार परेशान किया जाता रहा है।
ज्ञात हो कि पीड़ित महिला दलित परिवार से है। मेराल थाना पुलिस मामले की अनुसंधान कर रहा है।
हालांकि मौके स्थल से ग्रामीणों के द्वारा छेड़छाड़ के प्रयास में इरफान अंसारी को दबोच लिया गया था।
उचित कार्रवाई करने के लिए ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सौंप दिया था।